एयर होस्टेस की तरह लोकल ट्रेन में किन्नर बनीं अटेंडेंट! ऐसे किया स्वागत… Video

राष्ट्रीय

मुंबई लोकल, जो हर दिन लाखों लोगों की जिंदगी का हिस्सा है, अब एक खास वजह से चर्चा में है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक किन्नर ‘एयर होस्टेस’ के अंदाज में महिला डिब्बे में यात्रियों को निर्देश देते नजर आ रही हैं वायरल वीडियो में किन्नर महिला डिब्बे में अनोखे अंदाज में कहती हैं, ‘नमस्कार, ट्रेन में आपका स्वागत है. कृपया अपनी सीट बेल्ट खोल लीजिए, क्योंकि हमारी ट्रेन अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचने वाली है’. इसके बाद हंसी-मजाक के लहजे में कहती हैं, ‘जितने आपने टिकट निकाले थे, उतने पैसे खत्म हो चुके हैं. कृपया गाड़ी से दफा हो जाएं. सूचना समाप्त… धन्यवाद!’

लोगों ने किन्नर के इस अंदाज की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा.’छत्रपति शिवाजी महाराज बोलकर आपने संस्कार दिखाए, शानदार!’,दूसरे ने कमेंट किया, ‘आपने महाराज कहकर दिल जीत लिया, ताई!’ कई लोगों ने इसे ‘रेल परीट कहकर सराहा. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह आज का सबसे खूबसूरत वीडियो है.’