अलीगढ़ से अयोध्या रवाना हुआ 400 किलो का ताला, खूब लगे जय श्री राम के नारे…

राष्ट्रीय

अयोध्या में श्रीराम मंदिर परिसर में सबसे बड़ा ताला 400 किलो का ताला बनाने वाले दिवंगत सत्यप्रकाश शर्मा का अधूरा सपना अब पूरा हो जाएगा। शुक्रवार को इस ताले को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डा. अन्नपूर्णा भारती अयोध्या के लिए रवाना हो गईं। उत्साह में श्रद्धालुओं ने फूल बरसाते हुए जयश्रीराम के नारे भी लगाए। वे इस ताले को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपेगी। यह ताला अलीगढ़ के प्रतीक चिह्न के रूप में अयोध्या में स्थापित किया जाएगा। इस प्रतीक चिह्न को देखकर व्यावसायिक दृष्टि से यहां के ताला कारोबारियों को मनोबल बढ़ेगा।

नौरंगाबाद स्थित बी दास कंपाउड स्थित मां बगलामुखी मंदिर पर 400 किलो के ताले के हाइड्रा की मदद से मिनी ट्रक में रखवाया गया। इससे पहले ताले पूरी तरह फिट करवाया गया। पूजा करने के बाद ताला और चाबी पर गेंदे के फूल की माला लगाई गई हैं। ताले में जहां चाबी लगती है, वहां पर लाल रंग से जयश्रीराम लिखा हुआ है। कड़े पर भगवा रंग का कपड़ा भी लपेटा हुआ है।

ताले पर अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी की शिष्या अन्नपूर्णा भारती द्वारा सप्रेम भेंट के साथ उसके निर्माता सत्यप्रकाश शर्मा और रुक्मणी शर्मा का भी लिखा है। जाने से पहले ताले की विधि-विधान से पूजा भी की गई। रुक्मणी शर्मा ने 17 जनवरी को यह ताला डा. भारती को सौंपा था। उस समय यह ताला अधूरा था। उन्होंने उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी है। दिनरात कारीगरों को लगाकार ताले का पूरा निर्माण कराया।