संसद के मानसून सत्र का आज (8 अगस्त) 14वां दिन है। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी की। इसके बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर दोपहर 12 बजे से लोकसभा में चर्चा होनी है।
विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद गौरव गोगोई, मनीष तिवारी और दीपक बैज चर्चा को आगे बढ़ाएंगे। राहुल की सांसदी 7 अगस्त को बहाल कर दी गई थी।
वहीं सरकार की ओर से सांसद निशिकांत दुबे सबसे पहले जवाब देंगे। यह चर्चा तीन दिन चलेगी। चर्चा के आखिरी दिन 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जवाब दे सकते हैं। PM मणिपुर हिंसा के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रख सकते हैं।
इस बीच TMC के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।