मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे से नाराज हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज (3 अगस्त) भी सदन नहीं आए। उनकी जगह राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की अध्यक्षता की। इसे लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने नए स्पीकर से अनुरोध किया कि वे ओम बिड़ला को सदन वापस आने को मनाएं। उन्होंने कहा कि बिड़ला हमारे संरक्षक हैं। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी सांसदों को 1 बजे मणिपुर पर चर्चा करने का निमंत्रण दिया। बुधवार को विपक्ष ने इस मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी।
आज संसद के मानसून सत्र का 11वां दिन है। आज लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पर चर्चा हो सकती है। डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल भी पेश होगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ से पूछा कि वे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर PM का बचाव क्यों कर रहे हैं। इसके जवाब में धनखड़ ने कहा, ‘मुझे PM का बचाव करने की जरूरत नहीं है। मैं यहां किसी व्यक्ति का बचाव करने नहीं बैठा हूं। मैं यहां संविधान और आपके अधिकारों का बचाव करने बैठा हूं। आपकी तरफ से ऐसी बात सराहनीय नहीं है।
2 अगस्त को भी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे। वे लोकसभा में विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे से नाराज थे, इसलिए उन्होंने सदन आने से इनकार कर दिया। उनकी जगह आंध्र प्रदेश के राजमपेट से सांसद पीवी मिधुन रेड्डी ने लोकसभा की कार्यवाही संभाली।