वाराणसी में सातवें चरण के तहत 1 जून को वोट डाले गए थे. इस बार यहां 56.35% वोटिंग हुई. पीएम मोदी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से बड़ी जीत दर्ज की थी. इस समय वे 85,249 वोटों से आगे चल रहे हैं. पिछले दो चुनावों (2014, 2019) में मुकाबला एकतरफा ही रहा है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार अजय राय पीएम मोदी को कितनी चुनौती दे पाए? यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट इस चुनाव की सबसे चर्चित सीट है, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार यहां से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके अलावा वाराणसी से 6 और प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अभी तक की वोटों की गिनती में पीएम मोदी 1,43,666 से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस गठबंधन से अजय राय और बसपा से अतहर जमाल लारी ताल ठोंक रहे हैं. आज (4 जून) इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने वाराणसी से जबरदस्त जीत हासिल की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 20.30 प्रतिशत वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे. पीएम मोदी ने तब 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
