प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह हमेशा अपने फैसलों से सियासी पंडितों को चौंकाते रहे हैं. शनिवार को पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं. 195 उम्मीदवारों में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान पार्टी ने ताल ठोककर कर दिया है. जिन 11 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदावार घोषित किए हैं उनमें कई ऐसे नाम शामिल हैं जिनको खुद टिकट मिलने की उम्मीद नहीं थी. मोदी और शाह की जोड़ी ने एक बार फिर अपने उम्मीदवारों के नामों का पहले ऐलान कर सियासी माइलेज हासिल कर लिया है.
29 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की गरिमामयी उपस्थिति और श्री @JPNadda की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु 195 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामों पर मंजूरी दी गई। (2/4) pic.twitter.com/BpCGQIOXNo
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
29 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की गरिमामयी उपस्थिति और श्री @JPNadda की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु 195 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामों पर मंजूरी दी गई। (4/4) pic.twitter.com/EcvaQvcXnz
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024