झारखंड के CM हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे उनके हमशक्ल…

राष्ट्रीय

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिलने उनके हमशक्ल पहुंचे थे. अपने हमशक्ल को देखकर मुख्यमंत्री भी एक बार के लिए चौंक गए. सीएम आवास स्थित कार्यालय में एक साथ दो-दो हेमंत सोरेन दिखाई दिये. दूसरा उनका हमशक्ल था और सीएम से परिवार सहित मुलाकात करने पहुंचा था. हेमंत सोरेन के हमशक्ल का नाम मुन्ना लोहरा है. मुन्ना एक रंगकर्मी हैं. वह थियेटर और रंगमंच से जुड़े हैं और हुबहू हेमंत सोरेन से उनका चेहरा मिलता है. मुन्ना लोहरा झारखंड की राजधानी रांची से सटे हटिया के रहने वाले हैं. वह एक तो हेमंत सोरेन जैसे काफी हद तक दिखते हैं. साथ ही उन्हीं के गेटअप में भी रहते हैं मुन्ना लोहरा अपने परिवार के साथ रांची के कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय पहुंचे थे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुन्ना लोहरा ने हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनसे कहा कि ईश्वर की कृपा है कि मैं आपके जैसा दिखता हूं. अपने हमशक्ल मुन्ना लोहरा से मुलाकात की कुछ तस्वीरें मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है.

उन्होंने लिखा है कि एक हेमन्त की दूसरे हेमन्त से मुलाक़ात. रंगमंच के सधे हुए कलाकार मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई

.