बकरीद के पहले मची लूट! सड़क पर बिखरे बकरे, उठाकर ले गए लोग

मध्य प्रदेश के खरगोन में सोमवार की सुबह लोगों में भेड़-बकरों को लूटने की होड़ मच गई. एका-एक लोग बकरे उठा-उठा कर अपने साथ ले गए. दरअसल खरगोन-इंदौर मार्ग पर ट्रक अनियंत्रित होकर अन्य वाहन में घुस गया. ट्रक में भरे सैकड़ों बकरे सड़क पर गिर गए. हादसे में कई बकरों की मौत हो गई, जो जिंदा बचे उन्हें लोग लूट कर ले गए. जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह-सुबह की है. जब भेड़ बकरों से भरा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर ट्राले में घुस गया. ट्रक में करीब 180 बकरे थे. जिन्हें मध्य प्रदेश के नीमच से हैदराबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन तभी खरगोन के मेनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लुहारी के पास ट्रक हादसे का शिकार हो गया. जिसमें मौजूद लगभग 60 बकरों की मौत हो गई. जबकि बचे कई सारे बकरों को लोग लूट कर ले गए. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि, एक कार को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया. बताया कि, वह नीमच से हैदराबाद बकरों को ले जा रहा था. यहां ईद पर इन बकरों की कुर्बानी दी जानी थी. लेकिन, खरगोन से गुजरते समय यहां रॉन्ग साइट में एक खराब कार खड़ी थी, जिसे बचाने के चक्कर में टेकओवर किया लेकिन तभी ट्रक नियंत्रण खो बैठा दूसरी गाड़ी में जा घुसा. ड्राइवर के मुताबिक, ट्रक में कुल 180 नग भेड़ बकरे थे. जिनमें से करीब 60 बकरे मर गए. कुछ बकरे लोग ले गए.