तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ के गहने लूटकर भागे बदमाश, 2 को गोली मारकर 2 झोला ज्वेलरी बरामद

राष्ट्रीय

बिहार :  आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम से सोमवार को 6 बदमाश 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ले गए। बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस ने फायरिंग की। दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से दो झोला ज्वेलरी बरामद की। चार बदमाश भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए बदमाशों के पास से कुछ ज्वेलरी बरामद की गई है भोजपुर के एसपी ने बताया, ‘घायल बदमाशों के पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, 2 बड़े झोले में तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात मिले हैं। घटना के बारे में शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि, ‘ तनिष्क के इस शोरूम में उस वक्त 50 करोड़ से ज्यादा के जेवरात थे लेकिन अपराधियों ने 25 करोड़ के गहने लूट लिए हैं।’ शोरूम के गार्ड ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे शोरूम खुला और फिर साफ सफाई का काम चल रहा था। 10.20 में पहले दो बदमाश घुसे और फिर 10 मिनट बाद 10.30 बजे चार बदमाश अचानक शोरूम में घुस गए। इस दौरान उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट कर उनका हथियार भी छीन लिया। फिर शोरूम में घुसते ही उन्होंने शटर अंदर से बंद कर लिया और करीब 22 मिनट तक लूटपाट की और 10.50 में लूटपाट मचाकर भाग निकले।