भारत में लोटस एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च, फुल चार्ज में 600 किलोमीटर की रेंज का दावा

व्यापार

ब्रिटिश कार कंपनी लोटस ने इंडियन मार्केट में अपनी पहली कार एलेट्रे लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर की रेंज देती है। लोटस ने कार को तीन वैरिएंट में पेश किया है।

इसकी शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी गई है। भारत में लोटस इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला जगुआर आई-पेस और बीएमडब्ल्यू iX से है। इसे लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस के विकल्प में भी चुना जा सकता है।

एलेट्रे इलेक्ट्रिक SUV के फ्रंट में एक्टिव ग्रिल और बड़े एयरडैम पर L शेप मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दी गई हैं, इससे कार काफी अग्रेसिव नजर आ रही है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्टाइलिश 22-इंच 10-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि 20-इंच और 23-इंच अलॉय व्हील ऑप्शनल रखे गए हैं।

साइड से इसका ओवरऑल डिजाइन लैम्बॉर्गिनी यूरूस और फेरारी पुरोसोंग जैसी हाई-परफॉर्मेंस SUV की तरह दिखता है। कार के रियर में स्लोपिंग रूफ लाइन दी गई है, जो टेलगेट पर लगे एक्टिव रियर स्पॉइलर में मिलती है। कनेक्टेड LED टेललैंप और ब्लैक रियर बंपर इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन को बोल्ड लुक दे रहे हैं।

कार पांच कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें गैलोवे ग्रीन, स्टेलर ब्लैक, कैमू ग्रे, ब्लॉसम ग्रे और सोलर यलो शामिल है। इलेक्ट्रिक SUV की लंबाई 5103mm, चौड़ाई 2231mm और ऊंचाई 1630mm है और इसका व्हीलबेस 3019mm है।

एलेट्रे के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। कार के डैशबोर्ड पर 12GB रैम के साथ 15.1-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिससे सभी फंक्शन कंट्रोल किए जा सकते हैं। ये 5G कनेक्टिविटी के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

इसमें 12.6-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, HUD डिस्प्ले, Apple CarPlay, Android Auto, इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, यात्रियों के लिए तीसरी स्क्रीन, 23-स्पीकर 2,160-वाट साउंड सिस्टम, पैनोरमिक रूफ और अन्य फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए LIDAR के साथ ADAS, 6 रडार, 8MP के सात HD कैमरे और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर भी मिलते हैं।

रियर पैसेंजर के लिए इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी दी गई है। इसमें 1380वॉट 15-स्पीकर KEF साउंड सिस्टम दिया है, वहीं टॉप मॉडल में 2160वॉट 23-स्पीकर सेटअप दिया गया है, जो 3D सराउंड साउंड एक्सपीरियंस देता है। एलेट्रे में लिडर सेंसर और ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।