संसद में जोरदार नारेबाजी, शुरू होते ही स्थगित हुई कार्यवाही

राष्ट्रीय

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में तीन दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. आज चौथा दिन है और चौथे दिन विदेश दौरे से लौटे राहुल गांधी के संसद की कार्यवाही में भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है. राहुल गांधी के खिलाफ लंदन वाले बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है तो वहीं कांग्रेस इसे अडानी मुद्दे से, जेपीसी जांच की मांग से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रही है. बीजेपी राहुल गांधी के माफी मांगने पर अड़ी है तो वहीं कांग्रेस भी पीएम मोदी के पुराने बयान याद दिला दो टूक कह रही कि माफी का सवाल ही नहीं उठता.

नारेबाजी करोगे और बाहर जाकर कहोगे कि बोलने नहीं देते- स्पीकर

स्पीकर ओम बिरला ने वेल में आकर नारेबाजी कर रहे सांसदों से कहा कि गलत, ये बिल्कुल गलत बात है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हाउस ऑर्डर में आए. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हाउस ऑर्डर में आएगा तो सबको बोलने का मौका मिलेगा. हम सबको बोलने का मौका देंगे. स्पीकर ने ये भी कहा कि आप वेल में आकर नारेबाजी करोगे और बाहर जाकर कहोगे कि बोलने का मौका नहीं देते.

शुरू होते ही स्थगित हुई कार्यवाही, लोकसभा और राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ी. दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.