एक तरफ लाउडस्पीकर, दूसरी तरफ औरंगजेब… राज ठाकरे ने जन्मदिन पर काटा ऐसा केक

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने 55वें जन्मदिन पर अनोखा केक काटा. इस केक पर एक तरफ मुगल बादशाह औरंगजेब तो दूसरी तरफ लाउडस्पीकर की तस्वीर थी. मनसे चीफ के जन्मदिन पर उनके समर्थक महाराष्ट्र के रायगढ़ से यह केक लेकर आए थे.

बुधवार को समर्थकों के पहुंचने पर राज ठाकरे ने अपने हाथ में चाकू लिया और औरंगजेब की तस्वीर वाले केक को गले की तरफ से काट दिया. इस दौरान वहां मौजूद उनके समर्थक तालियां बजाते रहे. इसके बाद ठाकरे ने केक का दूसरा हिस्सा भी काट, जिस पर क्रॉस शेप में लाउड स्पीकर बने हुए थे.