रायपुर : शास. दू. ब. महिला स्नाकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय के भूगोल विभाग में लुई ब्रेल दिवस मनाया गया

क्षेत्रीय

5 जनवरी 2024 को शास. दू. ब. महिला स्नाकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय के भूगोल विभाग में लुई ब्रेल दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने लुई ब्रेल के योगदान की प्रशंसा की और दिव्यांगों का उत्साह बढ़ाया । इस आयोजन में डॉ. प्रकाश कौर, डॉ. शीला श्रीधर, डॉ. उज्जवला सिंह, डॉ. कल्पना लांबे, डॉ. कर्मिष्ठ शंभरकर, डॉ. अभया जोगलेकर, डॉ. कल्याण रवि तथा डॉ. प्रीतिबाला जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे एवं एम. ए.भूगोल तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने भी अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात गुरु वंदना, प्रेरणा आदि गीत गायन, नृत्य प्रस्तुतिकरण, मिमेकरी एवं प्रश्नोंत्तर भी हुए। कार्यक्रम का संचानल कमलेश्वरी वर्मा द्वारा किया गया। महाविद्यालय की एलुमनी छात्रा भोजकुमारी जो कि रायगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं के द्वारा छात्राओं के लिए विशेष संदेश भी दिया गया।

यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के एम. ए. भुगोल की छात्राओं के सहयोग से महाविद्यालय की दृष्टि बाधित छात्राओं द्वारा संपन्न हुआ।