उज्जैन में लव जिहाद झांकी पर बवाल, 2 पक्ष आए आमने-सामने, पथराव के बाद मार्केट बंद

मध्य प्रदेश : उज्जैन जिले के महिदपुर में भगवान श्री सिद्धि विनायक गणेश का एक भव्य जुलूस निकाला जा रहा था. यह जुलूस प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी निकाला जा रहा था, लेकिन जुलूस में शामिल लव जिहाद की झांकी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया. विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति पथराव तक पहुंच गई. बारिश होने से मामला शांत पड़ गया और इसी बीच मौके भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाया और नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत कराया. इस दौरान मौके पर स्थित तनावपूर्ण हो गई. पुलिस की मौजूदगी में जुलूस को निकाला गया. महिदपुर क्षेत्र जेल रोड से प्रतिवर्ष भगवान श्री सिद्धिविनायक गणपति का भव्य जुलूस श्री दुर्गेश्वरी सिद्धि विनायक समिति द्वारा धूमधाम से निकाला जाता है. आज दोपहर को भी भगवान श्री सिद्धिविनायक का समारोह जेल रोड से शुरू होकर गुरुद्वारा मार्ग से होते हुए मोती मस्जिद तक पहुंचा था, लेकिन यहां जब मुस्लिम समाज के लोगों ने इस जुलूस में लव जिहाद की झांकी देखी तो विरोध करना शुरू कर दिया. हालात इतने बिगड़ गए की दोनों पक्षों के आमने-सामने आ गए.
तनावपूर्ण माहौल होने के बाद क्षेत्र की दुकान बंद हो गई और दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी होने लगी. पथराव जैसी स्थिति भी बनी लेकिन इस समय जोरदार बारिश होने लगी और पुलिस बल के पहुंचने से दोनों पक्षों को समझाईश देकर मामले को शांत कराया गया. घटना के दौरान एसडीएम अजय हिंगे और महिदपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार घटनास्थल पर मौजूद रहे और स्थिति को नियंत्रण में करते दिखाई दिए. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम समाज के लोगों की बात सुनने के साथ ही उनसे ज्ञापन लिया है. पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों से बात की जिसके बाद ही उनका गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने प्रदर्शन करना बंद कर दिया.
लव जिहाद की जिस झांकी को लेकर यह विरोध किया गया था उस झांकी को जुलूस के साथ शामिल करते हुए जुलूस निकाला गया.