Retail Inflation: 12 महीने में सबसे कम महंगाई, क्या-क्या चीजें हुईं सस्ती

राष्ट्रीय व्यापार

भारत की महंगाई में बड़ी गिरावट आई है और यह गिरकर 12 महीने के निचले स्‍तर पर चला गया है. बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ें के अनुसार, भारत की खुदरा महंगाई मई में सालाना आधार पर घटकर 4.75 प्रतिशत रह गई, जो 12 महीने सबसे निचला स्‍तर है, जबकि अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.83% थी. महंगाई का ये डाटा ज्‍यादातर अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कम है महंगाई में इतनी बड़ी गिरावट के साथ खुदरा महंगाई सितंबर 2023 से भारतीय रिजर्व बैंक के लक्ष्य 2-6% के दायरे में बनी हुई है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, मई महीने में सालाना आधार पर ग्रामीण खुदरा महंगाई 5.28 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में महंगाई 4.15% रहा है सरकार की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, अप्रैल 2024 की तुलना में सालाना आधार पर मसालों की कैटेगरी में सबसे बड़ी गिरावट हुई है. इसके बाद कपड़ा, जूते, घर और अन्‍य चीजों की कैटेगरी में महंगाई पिछले माह की तुलना में कम हुई है. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, खुदरा महंगाई में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि, खाद्य चीजों की महंगाई की वजह से थोक महंगाई दर की गिरावट कम हुई है. ऐसे में रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025 के लिए महंगाई दर के अनुमान को 4.5 फीसदी पर स्थिर रखा है