टेस्ट में आए कम नंबर, छठी क्लास के छात्र ने लगाई फांसी, मचा कोहराम…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के कोरबा में 13 साल का एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुई है. फिलहाल, मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है कि छात्र के सुसाइड करने की पीछे की वजह क्या रही होगी. मामला सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत बुधवारी बस्ती का है. पुलिस के मुताबिक, 13 साल का शुभांशु टेकाम एक निजी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता था. उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई थी. इस दौरान छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.

जब उसकी मां घर लौटी, तो उसने बेटे को छत के फंदे से लटका मिला. यह देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बच्चा अपनी कक्षा के परीक्षा परिणाम में कम अंक मिलने से परेशान था. मामले में एफआईआर दर्ज का गई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है