LPG से Credit Card तक.. 1 जून से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, हर घर-हर जेब पर होगा असर!

मई का महीना खत्म होने वाला है और दो दिन बाद जून की शुरुआत होने वाली है. हर महीने की तरह अगला महीना भी कई बड़े बदलाव के साथ शुरू होने जा रहा है, जिसका असर हर घर और हर जेब पर देखने को मिल सकता है. एक ओर जहां घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है, तो वहीं क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदलने वाले हैं

हर महीने की पहली तारीख को जनता की निगाहें, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होने वाले बदलाव पर टिकी होती हैं और मई की पहली तारीख को भी इनमें बदलाव हो सकता है. इससे पहले मई महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जहां 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी थीं, तो वहीं 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में 17 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई थी.

1 जून 2025 को दूसरा बदलाव हवाई यात्रियों के लिए राहत या मुश्किल भरा साबित हो सकता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी संशोधन करती हैं. मई में इसकी कीमतों में कटौती की गई थी और जून की शुरुआत में भी इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा CNG-PNG की नई कीमतें भी जारी की जा सकती हैं.

पहली तारीख से तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है. दरअसल, अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर 1 जून से बड़ा झटका लग सकता है. इसमें सबसे बड़ा चेंज ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शंस से संबंधित है. दरअसल, इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का Auto Debit Transaction अगर फेल होता है, तो बैंक की ओर से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लागू किया जा सकता है. ये न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हो सकती है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, पहली तारीख बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा हो सकता है. इसे फिलहाल लागू 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक किया जा सकता है.

सरकार EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 जून महीने की पहली तारीख को लॉन्च कर सकती है. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसके फायदे औऱ बदलावों के बारे में जानकारी शेयर की थी. ईपीएफओ का नया वर्जन लॉन्च होने से देश के 9 करोड़ से अधिक सदस्यों को एटीएम से पीएफ का पैसा निकालने (ATM PF Withdrawal) की सुविधा मिल सकती है.

जून महीने में होने वाला अगला बदलाव आधार कार्ड से संबंधित है. हालांकि, ये चेंज पहली तारीख से नहीं, बल्कि 14 जून के बाद देखने को मिलेगा. दरअसल, UIDAI ने आधार यूजर्स को फ्री आधार कार्ड अपडेट की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन 14 जून है. मतलब इस लास्ट डेट तक Aadhaar Free Update नहीं करा पाए, तो फिर इसी काम के लिए 50 रुपये का तय शुल्क चुकाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *