चुनावी नतीजों के आने से पहले ही महंगाई के मोर्च पर एक बड़ी राहत मिली है. 1 जून 2024 से देश में एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बड़ी कटौती की है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाले LPG Cylinder Price में संशोधन कर इन्हें घटा दिया है. LPG Cylinder के नए दाम 1 June 2024 से लागू कर दिए गए हैं. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बार भी 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले सुबह छह बजे कंपनियों ने एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा मिला है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा किए गए ताजा बदलाव के बाद 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से दिल्ली में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये तक सस्ता हो गया है ये लगातार तीसरा महीना है जब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. इससे पहले अप्रैल और मई महीने की शुरुआत राहत भरी खबर आई थी और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 20 रुपये तक की कटौती की थी.
IOCL की वेबासाइट पर सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है, जो 1 जून 2024 से लागू हैं. इस पर नजर डालें तो दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1745.50 रुपये से कम होकर 1676 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा कोलकाता में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1859 रुपये की जगह 1787 रुपये का मिलेगा. मुंबई में रुपये का बिक रहा था, जो अब 1629 रुपये का कर दिया गया है