गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलने के बाद भी माल्यार्पण के लिए अड़े सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जेपी सेंटर बंद होने के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माल्यार्पण के लिए समाजवादी पार्टी को अनुमति नहीं दी थी. बावजूद इसके अखिलेश यादव ने पुलिस प्रशासन के बंदोबस्त को धता बताते हुए जेपी सेंटर के गेट पर लगी स्टील की रेलिंग को फांदकर जेपी सेंटर के अंदर दाखिल हुए और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया l
लखनऊ: जेपी की जयंती पर श्रद्धांजलि को लेकर संघर्ष शुरू
अखिलेश यादव जेपीएनआईसी सेंटर पर माल्यार्पण के लिए जाना चाहते थे,
LDA ने अनुमति नहीं दी, पुलिस ने बैरिकेडिंग की..
अखिलेश यादव अपने रथ से पहुंचे… गेट फांदकर अंदर चले गए, सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा।@yadavakhilesh pic.twitter.com/3EIozS9nbQ
— UP News Junction (@upnewsjunction) October 11, 2023