यूपी : लखनऊ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन हो गया है. आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्वी सीट से विधायक थे. वह लंबे समय से बीमार थे और मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आशुतोष टंडन को कैंसर से पीड़ित बताया जा रहा था. उनके निधन से पार्टी में शोक की लहर है.
आशुतोष टंडन लखनऊ के सांसद रहे लालजी टंडन के पुत्र थे. पिछले काफी समय से वह बीमार चल रहे थे. उन्हें ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. आशुतोष टंडन वर्तमान में लखनऊ पूर्व सीट से बीजेपी के विधायक थे. इससे पहले वह यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं
आशुतोष टंडन को लोग ‘गोपाल जी’ टंडन के नाम से भी जानते थे. लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से हुई थी. वह साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इससे पहले साल 2012 में हुए चुनाव में उन्होने लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में टंडन के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में वह लखनऊ से तीसरी बार विधायक बने थे.
उन्हें जुलाई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में कुछ सुधार हुआ था लेकिन फिर तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में फिर से भर्ती कराया गया. जहां अब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
यूपी के पूर्व मंत्री और विधायक आशुतोष टंडन का निधन, मेदांता में चल रहा था इलाज#Lucknow #UttarPradesh #AshutoshTandon pic.twitter.com/Ivjxp0sfXh
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) November 9, 2023