लखनऊ : 4 साल की बच्ची से स्कूल वैन में रेप… आरोपी चालक ने मारपीट भी की…गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश : लखनऊ में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है यहां एक स्कूल वैन के चालक ने चार साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जब बच्ची अपने घर पहुंची और इशारों में अपनी मां को घटना के बारे में बताया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस केस में शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी वैन चालक को अरेस्ट कर लिया है जानकारी के अनुसार, लखनऊ के इंदिरानगर में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन चालक ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल ले जाते समय वैन में रेप किया. इसके बाद जब बच्ची अपने घर वापस पहुंची तो उसने घटना के बारे में अपनी मां को जानकारी दी. बच्ची की बात सुनकर परिजन सन्न रह गए. उसकी मां तुरंत शिकायत लेकर स्कूल पहुंची. इस दौरान आरोपी चालक ने बच्ची की मां को धमकी दी. स्कूल प्रबंधक ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद गुरुवार को पीड़ित बच्ची की मां ने वैन चालक मो. आरिफ और प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक मो. आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है. शिकायत में कहा गया है कि घटना के समय बच्ची वैन में अकेली थी. उसकी मां ने कहा कि बच्ची ने इशारों में ड्राइवर की करतूत बताई, जिसके बाद वह बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास ले गईं, जहां जख्म होने की पुष्टि हुई. पुलिस के अनुसार, रेप के दौरान बच्ची ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारा-पीटा और डराया भी था, जिससे वह सहम गई थी. आरोपी ने बच्ची की मां को भी धमकी दी थी कि अगर शिकायत की तो वह बच्ची को गायब कर देगा.

इस घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की मां का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची स्कूल जाती है. स्कूल की तरह से ही वैन दिया था. सोमवार की सुबह बच्ची स्कूल गई थी. वैन का ड्राइवर मोहम्मद आरिफ था. बच्ची ने घर आकर मुझे बताया. वह जख्मी थी. डॉक्टर के पास गए तो बताया कि बच्ची के साथ गलत हुआ है. इसके बाद मैं स्कूल गई. प्रिंसिपल से शिकायत की, लेकिन स्कूल की ओर से कहा गया कि स्कूल का नाम खराब होगा, इसलिए शिकायत हम दर्ज करवाएंगे, पर स्कूल ने कुछ नहीं किया. स्कूल ने मुझसे कोई बात नहीं की. स्कूल ने ड्राइवर को नौकरी से नहीं निकाला. ड्राइवर हमें ही गाली दे रहा था. ड्राइवर ने हमें धमकी दी. पुलिस के पास जाकर एफआईआर दर्ज करवाई है.

इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैन भी बरामद कर ली है, जिसमें आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात को लेकर डीसीपीने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

डीसीपी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन ड्राइवर ने गलत हरकत की है. आरोपी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है. वहीं इस घटना को लेकर यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस घटना की निंदा करते हैं. ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जिससे अपराधियों में खौफ हो जाए. फास्ट ट्रैक में मामला चलना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *