दिल्ली से 8 करोड़ का सोना बेचने जा रहा था लखनऊ, रास्ते में टोल पर DRI ने पकड़ा…

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश : लखनऊ में डीआरआई ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 11 किलो सोने के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है. जब्त किए गए सोने की कीमत बाजार में 8 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. पकड़े गए तस्कर का नाम सोहन है, जो कि दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला है मुखबिर की सूचना पर डीआरआई टीम ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा से पहले सोहन गोयल नाम के तस्कर को पकड़ लिया. सोहन लखनऊ के नंबर प्लेट वाली एसयूवी कार से जा रहा था. वह लखनऊ के तेलीबाग स्थित वृंदावन ज्वैलर्स के यहां दुबई मेड सोने के बिस्किट और जेवरात लेकर बेचने जा रहा था. इससे पहले ही डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने स्मगलर को पकड़ लिया.

तस्कर के पास से दुबई मेड सोने के बिस्किट और 1 kg आभूषण एक्सयूवी की सीट के नीचे से बरामद किए गए हैं. आरोपी को कस्टम कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीआरआई की टीम पीसीआर के लिए कोर्ट से अपील करेगी, ताकि आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा सके. उसके साथ और कौन-कौन लोग गोल्ड तस्करी में शामिल हैं, पुलिस इस बात का पता लगा रही है. Dri को मिले इनपुट के बाद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टीम ने चेकिंग शुरू की थी. इस दौरान दिल्ली के रहने वाले सोहनलाल गोयल के पास से 8 करोड़ 9 लाख की कीमत का 11 किलो सोना बरामद किया. यह सोना गाड़ी में सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था. अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ के पीजीआई इलाके के एक ज्वैलर्स को इस सोने की डिलीवरी होनी थी.