राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक हृदय नाथ सिंह का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. हृदय नाथ सिंह का पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में लाया गया जहां वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
हृदय नाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के कई क्षेत्रों में संगठन मंत्री भी रह चुके हैं. भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संगठक थे. वह यूपी के जौनपुर से थे. वह झारखंड में संगठन मंत्री रह चुके हैं. यूपी में अवध और ब्रज क्षेत्र के संगठन मंत्री रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अपने शोक संदेश में कहा गया कि हृदयनाथ सिंह ने संघ में रहते हुए सेवा कार्यों को बल दिया.
Bjp के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री हृदयनाथ सिंह का निधन अत्यंत पीड़ादायक है. आपका संपूर्ण जीवन जनसेवा व राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा. आपकी कार्यकुशलता और संगठन के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणीय है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
⏩बीजेपी पूर्व संगठन मंत्री और वरिष्ठ प्रचारक हृदयनाथ सिंह का निधन
⏩सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे
⏩अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर कार्यालय में रखा गया
⏩सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी
⏩डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह मौजूद pic.twitter.com/VS2R5sXnBE
— MH ONE NEWS (@mhonenews) January 2, 2024
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हृदयनाथ सिंह जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है।
आपका संपूर्ण जीवन जनसेवा व राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। आपकी कार्यकुशलता और संगठन के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणीय है।
मेरी…
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) January 2, 2024