लखनऊ IPL प्लेऑफ रेस से बाहर, हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया, अभिषेक की फिफ्टी

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम IPL 2025 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है। उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया। पैट कमिंस की टीम ने 206 रन का टारगेट 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इकाना स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन बनाए। ओपनर मिचेल मार्श (65 रन) और ऐडन मार्करम (61 रन) ने फिफ्टी लगाई। निकोलस पूरन 45 रन बनाए। ईशान मलिंगा ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी में हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 59, हेनरिक क्लासन ने 47 और ईशान किशन ने 35 रन बनाए। दिग्वेश राठी ने दो विकेट झटके। मैच का स्कोरबोर्ड
लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने 12 में से 7 मैच गंवा दिए हैं। अब टीम 14 अंक तक ही पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ में जाने के लिए काफी नहीं है। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैदराबाद ने इस सीजन में चौथा मैच ही जीता है, एक मैच बेनतीजा रहा। ऐसे में टीम के पास अब 9 अंक ही हैं। हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच बहस हो गई। दिग्वेश ने अभिषेक को आउट करने के बाद कॉपी बुक सेलिब्रेशन किया। इस पर अभिषेक भड़क गए और दोनों में बहस होने लगी। फील्ड अंपायर्स ने बीच-बचाव किया। 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर हैदराबाद ने 206 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इसी के साथ लखनऊ प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है।