मार्कस स्टोयनिस के शतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL-2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। लखनऊ ने चेन्नई को सीजन में दूसरी बार हराया है। यह LSG की सीजन में पांचवीं जीत है। टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बनाए। 211 रन का टारगेट लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। मार्कस स्टोयनिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 63 बॉल पर नाबाद 124 रन की पारी खेली। CSK से ऋतुराज गायकवाड ने लीग में दूसरा शतक जमाया। उन्होंने 60 बॉल पर नाबाद 108 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। शिवम दुबे ने 27 बॉल पर 66 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जमाए। मैट हेनरी और मोहसिन खान को एक-एक विकेट मिला।
मार्कस स्टोयनिस ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने पहला IPL शतक जमाया। उन्होंने 63 बॉल पर नाबाद 124 रन बनाए। स्टोयनिस की पारी में 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। मथिश पथिराना को दो विकेट मिले