पंजाब के लुधियाना जिले के मोती नगर इलाके में आज एक सिर कटी लाश मिाली। यह लाश जैकेट में बंद करके नाले में फेंकी गई थी। मृतक का हाथ बाहर होने के चलते किसी राहगीर की नजर पड़ी, जिसके बाद लोग इकट्ठे हुए। पुलिस को सूचित करके मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। राहगीर ने बताया कि वह अपने काम पर जा रहा था तो नाले में एक व्यक्ति का हाथ देखा। पुलिस ने आकर जैकेट को खोला तो सिर कटी लाश मिली। मौके से कोई शिनाख्त पत्र नहीं मिला। अभी तक यह मालूम नहीं हो सका कि लाश किसकी है।
शरीर का काफी हिस्सा गायब
मृतक के शरीर का काफी हिस्सा गायब है। हालातों से लगता है कि यह सिर कटी लाश जैकेट में छिपाकर कई दिन पहले यहां फेंकी गई। लाश को इस तरह से काटा हुआ है कि पहचान भी न हो सके। पुलिस का पहला काम ही मृतक की पहचान करना है, ताकि केस को ट्रेस किया जा सके।
डॉक्टरों का बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम
मोती नगर थाना SHO सतवंत सिंह ने कहा कि सिर कटी लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा। पुलिस आसपास के इलाके में लापता लोगों का पता कर रही है। मृतक की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।