पंजाब के लुधियाना में हुए भीषण हादसे ने आसपास लोगों खौफ में डाल दिया है. यहां के पुराने बाजार में एक सौ साल पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. मोहल्ले के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. घटना में दो लोगों को चोटें आई हैं जब इमारत ढही तो वहां रहने वाला एक दंपत्ति भी अंदर फंस गए जिनको आस पास के लोगो और पुलिस ने सुरक्षित निकाला.उन्हें मामूली चोटें आई हैं. घटना का भयावह वीडियो पास के CCTV में कैद हो गया. फुटेज में बिल्डिंग के गिरते ही मिट्टी मिट्टी दिखाई दे रही है. इमारत गिरने से घर का सारा सामान मलबे में दब गया और खड़े लोगों की मोटरसाइकिल भी इसके नीचे दब गई.
Miraculous save in Ludhiyana. A lady with her kid got saved even after a 100 yr old building fell down 😳 pic.twitter.com/DMiA97NXas
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) October 2, 2024