लुधियाना: भरभराकर ढही 100 साल पुरानी इमारत, भागते दिखे लोग… VIDEO

राष्ट्रीय

पंजाब के लुधियाना में हुए भीषण हादसे ने आसपास लोगों खौफ में डाल दिया है. यहां के पुराने बाजार में एक सौ साल पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. मोहल्ले के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. घटना में दो लोगों को चोटें आई हैं जब इमारत ढही तो वहां रहने वाला एक दंपत्ति भी अंदर फंस गए जिनको आस पास के लोगो और पुलिस ने सुरक्षित निकाला.उन्हें मामूली चोटें आई हैं. घटना का भयावह वीडियो पास के CCTV में कैद हो गया. फुटेज में बिल्डिंग के गिरते ही मिट्टी मिट्टी दिखाई दे रही है. इमारत गिरने से घर का सारा सामान मलबे में दब गया और खड़े लोगों की मोटरसाइकिल भी इसके नीचे दब गई.