ब्राजील राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी वर्कर्स पार्टी के नेता लूला डी सिल्वा ने बेहद कड़े मुकाबले में जेयर बाल्सोनारो को हरा दिया है. इसके साथ ही वह ब्राजील के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ब्राजील में रविवार को आम चुनाव के लिए मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस दौरान कुल 98.8 फीसदी वोट पड़े, जिसमें से सिल्वा को 50.8 फीसदी जबकि बोल्सोनारो को 49.2 फीसदी वोट मिले. इस तरह सिल्वा को विजयी घोषित कर दिया गया.
बता दें कि लूला डी सिल्वा 2003 से 2010 के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान देश में समृद्धि बहाली का वादा किया था.
Luiz Inácio Lula da Silva of the leftist Worker’s Party defeated incumbent Jair Bolsonaro to become the country’s next president, reports The Associated Press citing Brazil’s electoral authority
(Pic Source: The Associated Press) pic.twitter.com/L1dPzKqcqx
— ANI (@ANI) October 30, 2022
लूला 2018 का चुनाव नहीं लड़ पाए थे
सिल्वा (77) को 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में कैद की सजा सुनाई गई थी, जिस वजह से वह उस साल चुनाव नहीं लड़ पाए थे. उनकी सजा 2019 में इस आधार पर रद्द कर दी गई कि उन पर गलत तरीके से मुकदमा चलाया गया था.
उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में छठी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा था. उन्होंने पहली बार 1989 में चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार लूला ने देश में शांतिपूर्ण क्रांति लाने की प्रतिबद्धता जताई थी.