ईश्वर से हमें जो ये जिंदगी मिली है, ये दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा है. इस दुनिया में जीवित रहकर हम अपने लिए, आसपास के लोगों के लिए और प्रकृति के लिए इतना कुछ कर सकते हैं, कि उससे हम इस दुनिया को बेहतर जगह बना सकते हैं. मगर कुछ लोग जिंदगी की मुश्किलों से इतनी जल्दी हार मान लेते हैं कि उसे खत्म करने जैसा कायराना कदम उठा लेते हैं. सुसाइड समस्याओं का हल नहीं है. इसी सुसाइड को बेहतर बनाने के लिए स्विट्जरलैंड में एक विवादित मशीन का इस्तेमाल किया जाना है, जिसमें लेटते ही इंसान की 10 मिनट में मौत हो जाएगी और उसे तकलीफ भी नहीं होगी. पर अब इस मशीन पर बैन लगाने की मांग हो रही है.
न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार स्विट्जरलैंड में एक सुसाइड पॉड का इस्तेमाल किए जाने की बात चल रही है, जिसका नाम है सार्को है, पर उसे “Tesla of euthanasia” बोला जा रहा है. ये उन लोगों के लिए मशीन है, जिन्हें किसी लाइलाज बीमारी के लिए इच्छामृत्यु की चाहत है. 2019 में वेनिस डिजाइन फेस्टिवल में सबसे पहले इस मशीन पर से पर्दा उठा था. ये एक किस्म का 3डी प्रिंटेड कैप्सूल है. इस मशीन में एक बटन दबाते ही अंदर का नाइट्रोजन स्तर बेहद तेजी से बढ़ता है और महज 5 सेकंड के अंदर ऑक्सीजन की कमी से इंसान बेहोश हो जाता है और 10 मिनट के अंदर उसे बेहद आसान और बिना दर्द की मौत मिल जाती है. स्विट्जरलैंड की ‘द लास्ट रिजॉर्ट’ संस्था इच्छामृत्यु के पक्ष में आवाज उठाती रही है. इस संस्था का मानना है कि इस पॉड से कोई नुकसान नहीं है, और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. स्विट्जरलैंड में इच्छामृत्यु वहां पर कानूनी है, पर स्विस क्रिमिनल कोड के आर्टिकल 115 में कहा गया है कि असिस्टेड सुसाइड ऐसा जुर्म है जो सेल्फिश कारणों से किया जाता है