छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले और राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर इलाके में बुधवार-गुरुवार की रात अपर कलेक्टर लिखी कार में घूम रहे युवक का पुलिस कर्मियों से विवाद हो गया। पुलिस रात के समय वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सरगुजा जिले की अपर कलेक्टर तनुजा सलाम का भाई प्रणय सलाम कार से जा रहा था। पुलिस ने उसे रोक लिया। संबंधित अधिकारी के कार में नहीं होने पर नेम प्लेट को ढंककर चलाने की बात पर विवाद हो गया। नाराज युवक ने पुलिसवालों पर शराब के नशे में बदतमीजी का आरोप लगा दिया। इसके बाद रात में ड्यूटी पर मौजूद टीआई सहित सभी पुलिसकर्मियों का अल्कोहल टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इधर पुलिस ने भी युवक पर पदनाम का दुरुपयोग और धमकाने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमलेश्वर थाना क्षेत्र में रात को गाड़ियों की जांच की जा रही थी। चेकिंग के दौरान प्रणय सलाम नाम के युवक से पुलिस की बहस हो गई। बात बढ़ने पर पुलिस कर्मियों को अपना अल्कोहल टेस्ट कराना पड़ गया। दरअसल, अमलेश्वर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव पर सरगुजा की अपर कलेक्टर तनुजा सलाम ने आरोप लगाया कि उन्होंने शराब के नशे में उनके भाई के साथ धक्कामुक्की कर मारपीट की है। उन्होंने जातिसूचक गालियां भी दी है। तनुजा सलाम ने पुलिस को दिए शिकायत में आरोप लगाया कि बुधवार 3 अगस्त की रात उनका भाई प्रणय सलाम उनकी गाड़ी लेकर दवाई लेने गया था। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव और उप निरीक्षक विजय मिश्रा अपने स्टाफ के साथ अपर कलेक्टर का बोर्ड लिखी गाड़ी को रुकवा लिया और बदतमीजी की। शिकायत पर पुलिस अधिकारियों का रात में प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की मौजूदगी में अल्कोहल टेस्ट किया गया।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि 3 अगस्त की रात्रि रायपुर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग करने पॉइंट पर थाना अमलेश्वर के सामने टीआई राजेंद्र यादव उपनिरीक्षक विजय मिश्रा, उप निरीक्षक सिदार व अन्य 2 स्टाफ चेकिंग ड्यूटी पर थे। महादेव घाट की ओर एक सफेद रंग की कार जा रही थी, जिसे रोका गया। पूछने पर घूमने जाने की बात कही। बाद में केक लाने जा रहे हैं कहा गया। गाड़ी में सामने अपर कलेक्टर लिखा था, जिसे कौन अधिकारी बैठे हैं पूछे जाने पर वाहन में कोई अफसर नहीं होना बताया गया। तब TI राजेंद्र यादव द्वारा कहा गया कि जब अधिकारी नहीं रहते तब इसे लाल पट्टी से ढक दिया करो। गाड़ी का दुरुपयोग मत करो और गाड़ी को वापस कराया गया। अपर कलेक्टर अंबिकापुर तनुजा सलाम, उनके भाई, भांजे के साथ थाना आकर रात्रि गश्त स्टाफ पर शराब के नशे में होने, बदतमीजी और गालीगलौज करने का आरोप लगाया। तनुजा सलाम के आरोप पर नायब तहसीलदार पाटन डीकेश्वर साहू, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा की उपस्थित में स्टाफ का एमएलसी कराया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।