माधुरी दीक्षित के कनाडा टूर पर विवाद, 3 घंटे इंतजार करने पर भड़के थे फैंस, ऑर्गेनाइजर्स ने गलती मानी

माधुरी दीक्षित का कनाडा टूर विवादों से घिरा हुआ है। 2 नवंबर को एक्ट्रेस ने कनाडा में परफॉर्मेंस दी थी, हालांकि साढ़े 7 बजे के शो में माधुरी दीक्षित 10 बजे पहुंचीं, जिससे फैंस नाराज हो गए। शो के ऑर्गेनाइजर्स ने भी बयान जारी कर इस विवाद में माधुरी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनकी टीम ने एक्ट्रेस को गलत टाइम बताया और वो देरी से पहुंचीं। अब माधुरी दीक्षित की टीम की तरफ से उनके कॉन्ट्रैक्ट की कॉफी जारी की गई है, जिसमें साफ लिखा है कि माधुरी को महज 60 मिनट यानी 1 घंटे ही मंच पर रहना था, जिसमें फैंस से सवाल-जवाब का सेशन भी शामिल था।

कनाडा टूर के ऑर्गेनाइजर अतीक शेख ने कहा, “यह एक मैनेजमेंट की गलती थी, शायद इसी वजह से कुछ फैंस को गलतफहमी हो गई। हम किसी छोटे बैंक्वेट हॉल में कॉन्सर्ट नहीं कर सकते। पहले से साफ लिखा हुआ था कि यह एक फैन मीट है। माधुरी जी पहले भी हमारे साथ काम कर चुकी हैं और ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने अपने हिट गानों पर परफॉर्म भी जी। हमारा मकसद था उनके फिल्मी सफर को दिखाना और फैंस से उनका इंट्रैक्शन कराना।”

इवेंट कंपनी क्रैजी हॉलिक की ओनर श्रेय गुप्ता ने भी इस मामले पर साफ किया कि यह पूरा मामला मैनेजमेंट की गड़बड़ी से हुआ। उन्होंने बताया- “कुछ लोगों को गलत जानकारी दी गई कि यह एक कॉन्सर्ट है, जबकि हमारे आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा था कि यह सिर्फ मीट एंड ग्रीट है। इसी फॉर्मेट में हमने पिछले साल अमेरिका में इवेंट किया था और वहां इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।”

उन्होंने आगे बताया, “माधुरी दीक्षित का कॉल टाइम 9:30 बजे रात का था और वे समय पर पहुंचीं। उनका स्टेज पर आने का समय 9:45 से 10:00 बजे के बीच तय था, जहां होस्ट शालिन भनोट को उन्हें इंट्रोड्यूस करना था। इससे पहले 7:30 से 9:00 बजे तक इंडियन आइडल के कलाकार शिवांगी शर्मा और तनमय चतुर्वेदी ने परफॉर्म किया। सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ। माधुरी जी की ओर से कोई देरी या लापरवाही नहीं हुई।

श्रेय गुप्ता ने ये भी कहा कि वेन्यू पर कुछ टेक्निकल दिक्कतें थीं। वहां टेलीप्रॉम्पटर नहीं चल रहा था और माधुरी की जर्नी वीडियो गलत प्ले हो गई थी। हालांकि होस्ट शालीन भानोट ने शो अच्छी तरह संभाला। वहां कोई प्रोडक्शन टीम या बैकस्टेज मैनेजमेंट नहीं था। माधुरी दीक्षित नेने हमेशा से अपनी पंक्चुएलिटी और प्रोफेशनलिज्म के लिए जानी जाती हैं, और यह अफसोसजनक है कि कुछ लोगों ने गलती से दोष उन पर डालने की कोशिश की। असल में भ्रम केवल गलत स्थानीय जानकारी के कारण हुआ।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *