मध्य प्रदेश मौसम मानसून- 4 जिलों में मूसलाधार और 26 जिलों में भारी बारिश होगी

राष्ट्रीय

पूरे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश के लिए चल रहे विशेष पूजा पाठ के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गुड न्यूज़ आई है। मध्य प्रदेश के 4 जिलों में मूसलाधार और 26 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। यानी मध्य प्रदेश के 52 में से 30 जिलों में किसानों की मनोकामना पूरी हो रही है।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- 30 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने टीकमगढ़, निवाड़ी, उज्जैन, आगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कहा है कि, उपरोक्त जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है। मात्र 24 घंटे के भीतर 150mm से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके कारण जलभराव और बरसाती नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करके नागरिकों से सावधान रहने के लिए कहा है।

मध्य प्रदेश में बारिश कब होगी- 26 जिलों में खेतों की प्यास बुझेगी
मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा जारी मध्य प्रदेश का दैनिक मौसम विवरण, मौसम का पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश के सीहोर, राजगढ, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, दतिया, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। कुछ इलाकों में 80 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इसलिए नागरिकों को सावधान किया गया है। यदि मौसम बिगड़े तो सबसे पहले खुद को सुरक्षित करें।

मध्य प्रदेश मौसम समाचार- पिछले 24 घंटों में कहां कितनी बारिश हुई
रीवा, जबलपुर, सागर एवं शहडोल संभागों के सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है। भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर संभागों के सभी जिलों में तथा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई है। चम्बल संभाग के सभी जिलों में तथा नीमच, मंदसौर, दतिया, ग्वालियर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है।

वर्षा के प्रमुख आंकडे सेंटीमीटर में
वारासिवनी, रामनगर, उमरियापान 9, भांडेर, बरेली, ओरछा 7, बरही, रीठी, नागौद, ढीमरखेड़ा, बालाघाट, मनगवां, बरगी, रैपुरा, उचेहरा, हनुमना 6, केवलारी, अमरपाटन, पवई, अमानगंज, अजयगढ़, शहडोल, मैहर, जवा, लिधौरा, नरसिंहपुर, जतारा, रीवा. हुजूर, लवकुशनगर, मुरैना, नवीबाग, गुलाबगंज, गोरमी, सतना, रघुराजनगर 5 सेमी प्रत्येक।