मध्यप्रदेश : खरगोन में बड़ा हादसा, यात्रियों से सवार बस पुलिया से नीचे गिरी, यात्री हुए घायल , देखे वीडियो…

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश के खरगोन में गुरुवार शाम 5 बजे एक बस हादसा हो गया. खरगोन जिले के रोडिया के पास एक यात्री बस पुलिया से नीचे जा गिरी. इस बस में करीब 25 यात्री सवार थे. हादसे में करीब 8 लोगों के चोटिल होने की खबर है. घायलों को खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि बस नंबर MP10 P 8088 सनावद की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस संतुलन खोकर पुलिया से नीचे गिर गई. यह हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. सिविल सर्जन ने बताया है कि बस ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है. वहीं बाकी यात्रियों को हल्की चोटें आई है.

25 यात्रियों से सवार बस नदी में गिरी
पुलिया से बस नीचे गिरी वह 20 फीट ऊंची बताई जा रही है. नदी में पानी कम होने के चलते बड़ी हताहत की खबर नहीं है. असपास के लोगों ने बताया कि पुलिया की ऊंचाई ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, इस हादसे में बस के ड्राइवर को गंभीर चोट आई है. ड्राइवर समेत अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराता गया है.

पुलिस टीम ने यात्रियों को किया रेस्क्यू
मामले की सूचना मिलते ही रोडिया पुलिस मोके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों का रेस्क्यू किया गया. वहीं मौके पर मौजूद जीतू का कहना है कि बस का टायर फटने से यह हादसा हो गया. जैसे ही बस पानी में गिरी वैसे ही स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद लोगों ने नदी में कूद कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस की मदद से आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भेजा गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है l