मध्यप्रदेश : बुरहानपुर में बवाल… धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदाय भिड़े, पथराव.. भारी फोर्स तैनात

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में विवाद हो गया. एक धार्मिक स्थल को लेकर ग्राम बिरोदा में दो समुदाय आमने-सामने हो गए. विवाद बढ़ा तो पथराव शुरू हो गया. इसमें चार लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. अफसरों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और फ्लैग मार्च किया. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. फिलहाल, गांव में सन्नाटा है. दो समुदायों के बीच एक धार्मिक स्थल के चबूतरे को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से शांति बनाने की अपील की गई.

गांव में एक सप्ताह से विवाद चल रहा है. एक पक्ष का कहना है कि यह धार्मिक स्थल नवनाथ बाबा की समाधि है. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि यह दरगाह है. दोनों पक्षों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है. पंचायत में भी इसी मामले को लेकर तहसीलदार द्वारा समझाइश दी जा चुकी है. लेकिन, सोमवार को विवाद की स्थिति बन गई. फिलहाल पूरे गांव में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस लोगों से शांति बनाने की अपील कर रही है. पूरे विवाद में चार लोग घायल हुए हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है.