मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। उससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज चौहान बीजेपी के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को आदिवासी बाहुल्य धुलकोट पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करने से पहले बारेला समाज की बहनों के साथ खाना खाया। मुख्यमंत्री शिवराज को बहनों ने सभा स्थल पर ही खाना खिलाया। बहनें घर से खाना बनाकर लाई थीं।
शिवराज सिंह चौहान का बहनों ने पहले परंपरागत तरीके से स्वागत किया, फिर भोजन करने को कहा। मुख्यमंत्री चौहान ने वहीं मंच के पास जमीन पर बैठकर बहनों के साथ भोजन किया। बहनों ने मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी, फली की चटनी और भाजी बनाकर लाई थीं। बहनों ने भैया शिवराज को और अपने हाथो से खाना खिलाया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
#बुरहानपुर : #धूलकोट में सीएम #शिवराज ने किया महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर भोजन, सभा में आई महिलाएं घर से बनाकर लाईं थी खाना, देखें #VIDEO#Burhanpur @ChouhanShivraj @BJP4MP #BJP #MPNews #PeoplesUpdate #MPElection_2023 pic.twitter.com/mhuW3edI7E
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 28, 2023