मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छिंदवाड़ा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस के 76 वर्षीय नेता ने यहां राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि छिंदवाड़ा मेरी कर्मभूमि है, मेरा घर है, मेरी आत्मा है, मेरा सर्वस्व है. छिंदवाड़ा का एक-एक घर मेरा परिवार है. आज समाज में मेरी जो भी पहचान है, वह छिंदवाड़ा की देन है. आज यहां विधानसभा चुनाव का नामांकन दाखिल कर मैंने पूरे मध्य प्रदेश को छिंदवाड़ा की तरह विकसित बनाने का संकल्प लिया है. ईश्वर इस संकल्प की लाज रखेगा. वहीं, इस मौके पर उनके समर्थन में निकले जनसमूह पर उन्होंने लिखा कि इस अपार स्नेह के लिए मैं छिंदवाड़ा के जन-जन का आभारी हूं.
स्थानीय पुजारी पंडित मनोहर ने के मुताबिक पुजारियों ने कमलनाथ को हिंदू पंचांग के अनुसार ‘अमृत मुहूर्त’ (शुभ समय) के दौरान अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की सलाह दी थी. इसके मुताबिक ही उन्होंने दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर अपने कागजात जमा किए. उन्होंने कहा कि इससे पहले, कमलनाथ सुबह 11 बजे के आसपास अपना नामांकन पत्र दाखिल करते थे.