मध्य प्रदेश : खंडवा में ईद जुलूस के मौके पर बवाल… तालिबान का झंडा फहराने और पाकिस्तानी गाने बजाने का आरोप

मध्य प्रदेश : खंडवा में ईद के जुलूस में भगवा ध्वज का अपमान, पाकिस्तान आर्मी का गीत बजाने और तालिबान का झंडा फहराने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया। शुक्रवार रात 9:30 बजे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली थाना परिसर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हिंदू नेता अशोक पालीवाल और डॉ. अनीश अरझरे सहित कई कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे। आरोप लगाया गया कि जुलूस के दौरान हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया। भगवा ध्वज पर इस्लाम जिंदाबाद लिखकर लहराया गया और जलेबी चौक पर भागवत ध्वज को निकालकर फेंका गया। कुछ युवकों ने तालिबान का झंडा भी लहराया और शहर के कल्यानगंज क्षेत्र को “कल्लन अली गंज” लिखकर प्रदर्शित किया। नेताओं ने कहा कि गणेश पंडालों के पास पटाखे फोड़े गए और जुलूस में दारुल इस्लाम व शरिया कानून के समर्थन में गीत बजाए गए, जो भारतीय संविधान के खिलाफ है। हिंदू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई न होने पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed