बड़ी खबर : मद्रास हाई कोर्ट ने कोयंबटूर में पीएम मोदी के रोड शो को इजाजत दी

राष्ट्रीय

तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएम मोदी के प्रस्तावित रोड शो को मद्रास हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है. इससे पहले स्थानीय प्रशासन ने यहां पीएम मोदी के रोड शो को अनुमति देने से इनकार कर दिया था. तमिलनाडु के कोयंबटूर में 18 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होना है। जिसकी अनुमति राज्य सरकार की ओर से नहीं दी गई है। जिसके पीछे का कारण अधिकारियों ने इसे सुरक्षा जोखिमों को बताया था। साथ ही कुछ दूसरे कारण भी गिनाए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं इस शहर में 3.6 किलोमीटर लंबे रोड शो की इजाजत मांगी गई थी।