तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में कार्तिगाई दीपम 26 नवंबर को मनाया जाएगा। हालांकि तिरुवन्नामलाई अरुणाचलेश्वर स्वामी मंदिर में कार्तिगाई ब्रह्मोत्सवम की शुरुआत हो गई है। ये पर्व पूरे 10 दिनों तक चलेगा। इसी मौके पर लोगों ने सुबह-सुबह ध्वजारोहण के साथ ‘महा दीपम’ उत्सव की शुरुआत की l
