भीलवाड़ा में मानसून की एंट्री हो चुकी है, शहर और जिले में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. ऐसे में भीलवाड़ा के जलाशयों में पानी की आवक होना शुरू हो गई है. इसके कारण भीलवाड़ा जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में मशहूर भड़क झरना भी अब बहना शुरू हो गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. अब मानसून के साथ ही भड़क झरने में पर्यटकों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. यह एक ऐसा झरना है, जहां एक साथ 7 झरने बहते हैं.
भीलवाड़ा जिले के छोटी बिजौलिया के स्थित भड़क झरना है, जो इन दिनों मानसून की बारिश के साथ 30 फिट ऊंचाई से 7 झरने एक साथ बहते हैं. बिजौलिया में 3 दिन से रूक-रूककर हो रही मानसून की बारिश से प्रसिद्ध भड़क अपने मनोरम दृश्य के साथ बहने लगा है, जहां पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है. यहां की सबसे खास बात यह है कि झरने के मध्य गुफा मे शिवलिंग, जिसे भड़का महादेव कहते है, का प्राकृतिक रूप से जलाभिषेक होता है और मानसून में भीलवाड़ा सहित आस-पास क्षेत्र के लोग यहां झरना का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं.
भड़क झरना अपने आप में एक प्राकृतिक पर्यटक स्थल है. यहां प्रकृति द्वारा निर्मित ऐसे कई चीज हैं, जिसके माध्यम से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां एक प्रकृति का अद्भुत नजारा भी देखने को मिलता है. इस स्थल पर पहुंचने के लिए भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूरी पर स्थित बिजोलिया और फिर 18 किलोमीटर दूर भड़क झरना आना होगा. यहां से बस या फिर रेल का कोई साधन नहीं है. इसलिए यहां आने वाले पर्यटक अपने निजी वाहनों के माध्यम से इस झरने पर पहुंचते हैं.