महादेव सट्टा ऐप… अब CBI करेगी जांच, गृहमंत्री विजय शर्मा बोले- केस एंजेसी को सौंपने जा रही सरकार

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप की जांच अब CBI करेगी। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महादेव ऐप का मामला सीबीआई को सौंपने जा रही है। करीब 70 थानों में अलग-अलग FIR दर्ज है। ऑनलाइन बेटिंग एप महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 16 महीने से ED जांच कर रही है. ED की जांच के दौरान ये आरोप लगाए गए थे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान कई राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स ने सिंडिकेट को संरक्षण दिया. ED के मुताबिक इस मामले में करीब 6000 करोड़ रुपए की आय हुई है.

महादेव सट्टा एप एक फेमस गेम बेटिंग एप है. इसके संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं. दोनों छत्तीसगढ़ के भिलाई के मूल निवासी हैं. आरोप है कि इस ऐप पर अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को मदद करने और बेनामी बैंक खातों के जरिए धन शोधन किया जाता है. दरअसल, महादेव सट्टा एप मामले में दम्मानी भाइयों पर करोड़ों का हवाला करने का आरोप है. बीते साल 23 अगस्त 2023 को ED की टीम ने रायपुर और दुर्ग में छापेमारी कर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इस केस में कई कारोबारी, नेताओं और अधिकारियों के शामिल होने का नाम भी सामने आया है महादेव सट्टा ऐप केस प्रदेश का तीसरा ऐसा होगा, जिसकी जांच CBI के सौंपी जा रही है. इससे पहले बिरनपुर और CG PSC स्कैम केस की जांच CBI को सौंपी जा चुकी है.