दुर्ग : महादेव सट्टा एप के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पुलिस आरक्षक की पत्नी को समन दिया है। आरक्षक की पत्नी सीमा यादव के नाम से समन आया है। वहीं उसके घर पर ना होने की स्थिति में घर के बाहर ही समन को चस्पा कर दिया गया है। जिसमें सीमा यादव को ED कार्यालय उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है। इस मामले में आरक्षक भीम यादव को पहले से ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर लगातार ईडी और पुलिस की कार्रवाई जारी है। ईडी ने महादेव एप आईडी मामले में दुर्ग के आरक्षक भीम यादव को 3 नवंबर को ही गिरफ्तार किया था। उनके ठिकानों से करीब 7 करोड़ नगद बरामद किया गया था।वहीं 15 करोड़ से अधिक के ऑनलाइन अकाउंट सीज किए गए थे। जिसके बाद ईडी ने आरक्षक भीम यादव और असीम बप्पा को रायपुर कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया था। आरक्षक को 7 दिन और असीम दास उर्फ बप्पा को 10 दिन की रिमांड पर लिया गया था