महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल गया है… बंगाल की CM ममता बनर्जी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

राष्ट्रीय

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बड़ा बयान दिया है। ममता बनर्जी ने महाकुंभ के दौरान हाल ही में हुई भगदड़ और मौतों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे ‘मृत्यु कुंभ’ तक कह दिया। विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है। वीआईपी लोगों को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीबों को जरूरी सुविधाओं से महरूम रखा जा रहा है’ ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि, वह देश को बांटने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए उचित योजना न बनाने का भी आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल किया, “आपने इतनी गंभीर घटना को ज्यादा बात क्यों नहीं हुई? इस घटना के बाद कुंभ में कितने जांच आयोग भेजे गए?”

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के भाषण पर राज्य विधानसभा में बोलते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “भारत में कई राज्य हैं। वहां भी डबल इंजन वाली सरकार है। लेकिन पश्चिम बंगाल में हमने विपक्ष को (बोलने के लिए) 50% समय दिया है। उन्होंने सदन के पटल पर कागज फेंके हैं। भाजपा, कांग्रेस और सीपीआई(एम) मेरे खिलाफ एक साथ हैं। उन्होंने मुझे अपना भाषण नहीं देने दिया।”

बंगाल विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब सांप्रदायिकता के बारे में बोलना या किसी धर्म के खिलाफ भड़काना नहीं है। आप एक खास धर्म को बेच रहे हैं। मैंने यहां कुछ वीडियो देखे हैं, जिसमें उन्होंने (विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी) कहा कि वह हिंदू धर्म के बारे में बोल रहे हैं और इसीलिए उन्हें सदन से निलंबित किया गया है। मैं कभी भी किसी धार्मिक मामले को भड़काने की बात नहीं करती।”

बीजेपी ने ममता बनर्जी के बयान पर नाराजगी जताते हुए पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा – ममता सिर्फ हिंदुओं को निशाना बनाती है. क्या वो दूसरे अन्य धर्म के बारे में ऐसा बोल सकती हैं?