महाकुंभ का समापन, 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

राष्ट्रीय

प्रयागराज : महाशिवरात्रि पर हुए शाही स्नान के बाद इसके समापन की औपचारिक घोषणा हो गई है। हालांकि अभी मेला परिसर को पूरा खाली होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर लगभग डेढ़ करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। अब तक 66 करोड़ 22 लाख लोगों ने पवित्र संगम में स्नान किया। कुंभ में मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी) और बसंत पंचमी (3 फरवरी) को शाही स्नान हुआ था। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर रिकॉर्ड 7.64 करोड़ लोगों ने स्नान किया था। महाकुंभ के लिए रेलवे ने करीब 3,000 विशेष ट्रेनें चलाईं। इन ट्रेनों ने 13,000 से अधिक फेरे लगाए। महाशिवरात्रि पर 170 विशेष ट्रेनें चलाई गईं।
महाकुम्भ पर महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पूरे आयोजन को महासलामी दी है। बुधवार दोपहर वायुसेना के विमानों की तेज गर्जना सुन श्रद्धालुओं ने आसमान की ओर देख गर्व और उत्साह से तालियां बजानी शुरु कर दी। इस दौरान लोग जय श्री राम, हर हर गंगे, हर हर महादेव के साथ मोदी-योगी के भी जयकारे लगाने लगे। इसी के साथ वायुसेना के एयर शो के फोटो और वीडियो बनाकर श्रद्धालु सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। वायुसेना के एक अधिकारी के अनुसार महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं का अंतिम स्नान पर्व पर संगम क्षेत्र के ऊपर भव्य एयर शो से अभिवादन किया गया। इस पावन अवसर पर जहां गंगा तट पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा रहे थे, वहीं आकाश में सुखोई, एएन 32 और चेतक हेलीकॉप्टर आसमान से श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा रहे थे। इस ऐतिहासिक पल ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया।

इसके अलावा हर हफ्ते प्रयागराज में करीब 300 विमानों की आवाजाही हुई और खास मेहमानों को लेकर 600 से ज्यादा चार्टर्ड विमान भी उतरे। हालांकि, इस दौरान पूरे प्रयागराज समेत आसपास के 150 किलोमीटर तक के इलाकों में कई बार भारी ट्रैफिक जाम लगता रहा।महाकुंभ में 5,000 से ज्यादा VIP ने स्नान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत तमाम मंत्रियों ने डुबकी लगाई।

कई राज्यों के मुख्यमंत्री तो अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्नान के लिए पहुंचे। गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी जैसे कारोबारी भी कुंभ में शामिल हुए।अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ समेत बॉलीवुड के सितारे भी प्रयागराज पहुंचे।पुलिस ने कुंभ में आने-जाने वाले 7 मार्गों पर 102 चौकियां बनाईं, जिसने हर वाहन और व्यक्ति की जांच की।
40,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहे।आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस 2,700 से ज्यादा कैमरे और ड्रोन से पूरे मेला परिसर की निगरानी की गई।इसके अलावा अंडर वाटर ड्रोन, 5 वज्र वाहन, 4 एंटी सबोटाज टीम, सायबर सुरक्षा टीम और अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।