महाकुंभ : नकली शेख बनकर पहुंचा युवक, साधुओं ने पकड़कर पीटा.. Video

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान कई अजीब मामले सामने आ रहे। रील कल्चर का असर सनातन के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 में भी दिख रहा है। इसी बीच महाकुंभ नगरी से एक विचित्र घटना सामने आई है। महाकुंभ मेला में एक युवक नकली अरबी शेख का भेष बनाकर महाकुंभ में रील बनाने पहुंचा था। उसे ऐसी अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। युवक को साधुओं ने पकड़ लिया। इसके बाद साधुओं और लोगों ने मिलकर उसे पीट दिया। वीडियो में एक युवक को अरबी शेख की पोशाक पहने देखा जा सकता है। उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं। वे उसके बॉडीगार्ड होने का दिखावा कर रहे हैं। उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वे राजस्थान से आए हैं। उनके नाम के बारे में पूछा गया तो मजाक उड़ाते हुए अपना नाम शेख प्रेमानंद बताया। यह उन पर भारी पड़ गया। साधुओं और लोगों ने युवक को पकड़ लिया। इसे धार्मिक आस्था से खिलवाड़ के तौर पर पेश किया गया। वीडियो के अगले हिस्से में दिखता है कि युवक को कुछ साधु और अन्य लोग घेरे हुए हैं। उन लोगों ने युवक की शेख वाली पगड़ी हटा दी।