महाकुंभ : कैटरीना कैफ ने संगम में लगाई डुबकी, बेटी राशा के साथ रवीना टंडन पहुंचीं.. भजन गाया

मनोरंजन राष्ट्रीय

महाकुंभ में बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस का जमावड़ा है। अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रवीना टंडन ने संगम में स्नान किया। कैटरीना अपनी सास तो रवीना अपनी बेटी राशा के साथ पहुंची हैं। कैटरीना ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया। कैटरीना ने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय यहां पर आईं। मैं बहुत खुश हूं। ये बहुत ही सुंदर जगह है। उन्होंने शिविर में भजन संध्या भी की। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, गोरखपुर सांसद रवि किशन ने परिवार के साथ स्नान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी डुबकी लगाई। संगम स्टेशन से लेकर संगम तक भीड़ ज्यादा थी। दोपहर तक भीड़ कम होना शुरू हो गई। 13 जनवरी से अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। रवीना टंडन और राशा थडानी बहुत धार्मिक हैं। दोनों ने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिए हैं। वह 24 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं लेकिन उन्होंने पपाराजी से माफी मागंते हुए कहा कि अगर वह फोटो के लिए रुकीं तो उन्हें देर हो जाएगी। इसके बाद जो वीडियो सामने आया, वो सीधे महाकुंभ से था। जहां दोनों गंगा आरती करते हुए और स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ भजन-कीर्तन करती दिखाई दीं। रवीना टंडन और राशा थडानी के साथ-साथ कटरीना कैफ और वीना कौशल भी वहां मौजूद थीं। सिर पर दुपट्टा रखे हुए सास-बहू गंगा मैया की भक्ति में लीन हैं। वहीं, अभिषेक बनर्जी भी हैं, जो फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लंबे समय से शहर में हैं। रवीना और राशा भी स्वामी चिदानंद के साथ भजन गा रही हैं और सिर पर भगवा रंग का राम-नाम का दुपट्टा ओढ़े हुए हैं।