महाकुंभ मेले के 2 दिन बाकी, आज सुबह 50.76 लाख लगा चुके डुबकी, संगम पर खचाखच भीड़

राष्ट्रीय

महाकुंभ मेले के अंतिम दिनों में काफी भीड़ उमड़ रही है. वीकेंड पर शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी जबरदस्त भीड़ रही. आज भी तड़के से ही लोग घाटों पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं शनिवार को 1.18 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई थी. रविवार को 1.32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. सोमवार को भी 1.30 से अधिक लोगों ने स्नान किया. मेले की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 63.36 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं महाकुंभ मेले में सुबह 10 बजे तक 50.76 लाख से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया. वहीं भीड़ बढ़ने से शहर की कई सड़कों पर जाम लगा हुआ है सुबह के बाद दोपहर में भी महाकुंभ मेले में भीड़ है. क्राउड मैनेजमेंट को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. मेले में वाहनों को नहीं आने दिया जा रहा है महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं. घाटों पर सनातन के विभिन्न रंग देखने को मिल रहे हैं.