KGF एक्ट्रेस ने महाकुंभ में डुबकी लगाई, चेहरा छिपाकर पहुंचीं श्रीनिधि शेट्‌टी

मनोरंजन राष्ट्रीय

साउथ मूवी ‘KGF’ की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। वह मास्क से चेहरा छिपाकर पिता के साथ पहुंचीं। संगम में डुबकी लगाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। पिता के साथ सेल्फी ली। नाव से गंगा की सैर की। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो-वीडियो शेयर किए। लिखा- ऐसा लगता है जैसे प्रयागराज ने मुझे बुलाया है। क्योंकि मुझे शुरू में कोई आइडिया नहीं था। अचानक प्लान बना और आ गई। उन्होंने कहा- मैं काम में व्यस्त थी, फिर एक के बाद एक चीजें होती गईं। मैंने फ्लाइट की टिकट बुक की। ठहरने के लिए जगह ली। एक बैग पैक किया और यहां आ गई।

श्रीनिधि शेट्टी ने लिखा- लाखों लोगों के बीच रास्ते खोज रही हूं। मेरे पिताजी खुशी-खुशी मेरी सभी योजनाओं में शामिल हो गए। यह महाकुंभ वास्तव में कई जन्मों में एक बार हो रहा है, इसलिए खुद से कोई सवाल नहीं पूछा। एक अनुभव और एक ऐसी याद जो जीवनभर के लिए यादगार हो गई।