महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत, बैरिकेडिंग टूटने से हादसा, 60 घायल

राष्ट्रीय

महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन तड़के मची भगदड़ ने सभी लोगों को सन्न कर दिया है. महाकुंभ में इस विशेष दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने देशभर के करोड़ों लोग संगम पर जुटे थे. ऐसे में इस भगदड़ की खबर आते ही बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जाने लगी. सबके मन में सवाल था कि आखिर प्रशासन की इतनी मुस्तैदी के बावजूद वहां भगदड़ कैसे मच गई और इस भगदड़ कितने लोगों की मौत हो गई डीआईजी वैभव कृष्ण ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस दुर्घटना में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं. बताया कि मौनी अमावस्या को गंगा स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर उमड़े थे. इसी दौरान भीड़ के अत्यधिक दबाव के कारण अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि कुछ घायलों को उनके परिवार वाले लेकर चले गए हैं, जबकि, 36 लोगों का इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है. इसके माध्यम से घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.