मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़, तेजस्वी यादव ने जताया दुख… कहा..

राष्ट्रीय

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ मचने से कई लोगों के मौत की घटना पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख जताया है। मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। घटना बुधवार की सुबह हुई। अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। तेजस्वी यादव ने दुख जताया है उन्होंने X पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ और श्रद्धालुओं के घायल होने और मौत की अत्यंत दुखद खबर हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। भगवान सबको सकुशल रखें।